फरीदाबाद - कई महीने से बल्लबगढ़ से सोहना जाने वाली सड़क एनआईटी फरीदाबाद के क्षेत्र में काफी जर्जर है और लोग आवाज भी उठा चुके हैं लेकिन अब तक सड़क की वही हालत है। इस सड़क पर आने-जाने वालों से टोल टैक्स वसूला जाता है। कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और लोग घायल हो चुके हैं। शहर का हाल इतना बेहाल कभी नहीं हुआ। लोग बिजली, पानी सड़क के लिए चिल्ला रहे हैं और कोई सुनने वाला नहीं है।
अब एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और उन्होंने लिखा है कि
बल्लभगढ़ सोहना टोल रोड सड़क की स्थिति बिल्कुल जर्जर अवस्था मे है।सड़क की स्थिति सुधरे इसके लिए सरकार से निरन्तर बातचीत व पत्राचार किया जा रहा है।विधानसभा में प्रश्न लगया जाता है तो माननीय उप मुख्यमंत्री @Dchautala जी द्वारा कहा जाता है कि सड़क अच्छी स्थिति में है।@mlkhattar pic.twitter.com/M2mG9BrIgg— Neeraj Sharma MLA (@NeerajSharmaINC) April 15, 2021
Post A Comment:
0 comments: