नई दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल में रैलियां जारी हैं। एक चुनावी रैली में उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, उम्मीद करता हूं दो मई के पहले दीदी के पैर की चोट ठीक हो जाएंगी और वो राजयपाल को इस्तीफ़ा देने जाएंगी और अपने पैरों पर चलकर जाने में समर्थ हों।
उन्होंने कहा कि घुसपैठिए बंगाल के लोगों के हक का रोजगार लेते हैं। बंगाल के लोगों के हक का राशन ले जाते हैं। बंगाल के अंदर कानून व्यवस्था को बिगाड़ते हैं। घुसपैठ को रोकने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है और कोई नहीं कर सकता।बंगाल का युवा आज रोजगार के लिए बंगाल से बाहर जा रहा है। हमने ने तय किया है कि पांच साल के अंदर हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
हमेशा से बीजेपी का सपोर्टर रहा हूं पर इस वक्त जब प्रधानमंत्री को बेरोजगारी, महामारी, और मेडिकल में बड़े फैसले को लेकर मंत्री और देशवासियों के बीच होना चाइए, ये सारे बंगाल में जमे हुए है।
सभी से अपील है TMC को वोट दें।
आज पूरी दुनिया हम पर हंस रही है और हमें चू#या के रही है।— A common man (@IndianUnsilent) April 18, 2021
मध्य प्रदेश बिहार गोवा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा हिमाचल प्रदेश ञिपूरा असम यह राज्यो मै कितना रोज़गार दिया है मध्य प्रदेश में १५ साल से ऊपर आप की सरकार है एक आक्सीजन प्लांट नही है अस्पताल नही है क्यू जनता को बेवकूफ बनाते हो
— शैलेन्द् पाल गड़रिया (@shalenidra5252) April 18, 2021
Post A Comment:
0 comments: