नई दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के तेहट्टा में एक चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला के नए युग में भी प्रवेश करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जो 70 साल से यहां आए हैं, वो अपने ही देश में शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, उनको भाजपा नागरिकता देने का काम करेगी। नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 100 करोड़ का फंड बनाया जाएगा।
इस रैली को सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया जा रहा है और रैली में साफ़ दिख रहा है कि अधिकतर लोग बिना मास्क के पहुंचे हैं। भाजपा की जमकर फजीहत भी हो रही है।
HM Shri @AmitShah addresses public meeting in Tehatta, West Bengal.#BanglarManushBJPErSathe https://t.co/JYj7bFuALc
— BJP (@BJP4India) April 16, 2021
दिन में 5 लाख लोगों की रैली। शाम को 2 गज दूरी का उपदेश।
— DurgeshSethUP65 (@DurgeshSethUP65) April 16, 2021
भारत में जनता को जितना मूर्ख बनाया जाता है इतना विश्व में कहीं भी नहीं। Narendra Modi
थोड़ी शर्म करो देश को कोरोना महामारी की चपेट में है और आप लोगो को चुनाव की पड़ी है!!😢😢😢
— Am@r. (@Amar526542) April 16, 2021
Post A Comment:
0 comments: