नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के कैराना के ढाई फ़ीट के अजीम मंसूरी पिछले महीने से ही सुर्ख़ियों में हैं। पहले वो सुर्ख़ियों में तब आये जब उनके कई वीडियो वायरल हुए जिसमे वो बड़े अधिकारियों के सामने शादी के लिए गिड़गिड़ा रहे थे। शादी के लिए बौराये हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक़ दो दिन पहले उनकी सगाई भी हो चुकी है लेकिन अब वो सुर्ख़ियों में इसलिए हैं क्यू कि उनकी तस्वीर अब राइफल के साथ वायरल हुई है।
उनके हाँथ में इंसास राइफल है। ये राइफल उनके पास कहाँ से और कैसे आई सवाल उठने लगे हैं। उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।
यह है दो फुटियाअज़ीम मंसूरी !कल तक अपनी शादी के लिए अफसरों के दफ्तरों के चक्कर लगाता था .चार फुट की रायफल के साथ मंसूरी की फोटो वायरल हो रही है.इंसास राइफल जैसा हथियार आया कहां से ?— Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) April 3, 2021
शामली की कैराना कोतवाली में शादी की गुहार लगाकर चर्चाओं में 26 वर्षीय अजीम मंसूरी की दुआ कुबूल हो गई है। अजीम मंसूरी की दुआ कुबूल होते ही उनके परिवार में जश्न का माहौल है। जी हां, अंजीम मंसूरी को उनकी जोड़ीदार मिल गई है। यह भाग्यशाली लड़की हापुड़ जिले की रहने वाली है। तो वहीं, pic.twitter.com/vo8i1PmN0s
— Anujjournalist9889 (@anujjournalist1) April 2, 2021
Post A Comment:
0 comments: