चंडीगढ़ - हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आज जन्मदिन है और दिल्ली के छतरपुर में तमाम जजपा कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुँच रहे हैं लेकिन उनके चाचा अभय सिंह चौटाला ने उन्हें चैलेन्ज करते हुए कहा है कि दुष्यंत में दम है तो उचाना में कोई प्रोग्राम करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि दुष्यंत उचाना के विधायक हैं और पिछले चार महीने से किसानों के कारण वो उचाना नहीं पहुँच पाए हैं।
जींद और उचाना के दौरे पर पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि उचाना के लोग मुझे कहते हैं कि अपने भतीजे को समझाओ। इस पर मैंने वहाँ के लोगों से कहा कि दुष्यंत अगर मेरी बात मानता तो मुझे छोड़कर नहीं जाता। उन्होंने कहा कि अब वो मेरा नहीं उचाना के लोगों का भतीजा है और अब उसे उचाना वाले ही समझायेंगे और उसका जबरजस्त स्वागत करने के लिए तैयार बैठे हैं।
Post A Comment:
0 comments: