चंडीगढ़ - हरियाणा के झज्जर जिले के साल्हावास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बहू गांव के पुंगा अखाड़े में चंडीगढ़ पुलिस से वीआरएस ले चुके रामेश्वर उर्फ मड्डू पहलवान के बेटे विक्रम पहलवान की हत्या की गई है। अखाड़े में मौजूद चार पांच युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। कल शाम के समय में अखाड़े में शोर सुनकर घटनाक्रम का पता चला जिसके बाद रामेश्वर उर्फ मड्डू अन्य पहलवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
गंभीर रूप से घायल विक्रम को उपचार के लिए दादरी स्थित सीविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विक्रम मड्डू का इकलौता बेटा था। पिता ही नहीं विक्रम के भी बड़े अरमान थे। वो देश के लिए खेलना चाहता था लेकिन अचानक उसकी हत्या कर दी गई और पिता के भी सारे सपने चकनाचूर हो गए।
घटना की सूचना के बाद एसपी राजेश दुग्गल की अगुआई में डीएसपी नरेश कुमार, साल्हावास थाना प्रभारी, झाड़ली चौकी प्रभारी, सीआईए, एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंते हुए तथ्य जुटाएं है। पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
Post A Comment:
0 comments: