नई दिल्ली -लखनऊ गोलीकांड में नए-नए मोड़ आ रहे हैं। भाजपा सांसद कौशल किशोर के बहू अंकिता ने अब अपने हाथ की नस काट आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हाल में उनके पति आयुष ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे जिन पर अपने ही साले से अपने ऊपर गोली चलवा विरोधियों को फंसाने का आरोप लगा था। सांसद पुत्र ने अपनी पत्नी पर आरोप लगा दिया था और उनके चरित्र पर हमला बोला था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। अब अंकिता का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में अंकिता बोल रहीं हैं कि मैं हार गई आयुष लड़कर हार गई.. इतना वक्त ही मुझे रहना था.. कोई बात नहीं मैं जा रही हूं लेकिन तुम याद रखोगे। तुम्हे इतना चाहने वाला नहीं मिलेगा। तुम झूठे हो पता है लेकिन साथ थी...परिवार के लिए कहते थे प्यार नहीं करते....एक बार बच्चे के बारे में भी नहीं सोचा...बहुत लेट कर दिया। मेरे मरने की वजह तुम- तुम्हारे घरवाले हैं।'
बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर की पत्नी अंकिता का वायरल विडियो से मचा हड़कंप। कहा "मैं इस दुनिया से जा रही हूं..."
— News & Features Network (@mzn_news) March 15, 2021
खुद को निर्दोष बताते हुए अंकिता ने कहा, आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी.... pic.twitter.com/XeA3pUDlPX
Post A Comment:
0 comments: