फरीदाबाद - फिलहाल देश के कुछ सत्ताधारी नेताओं के कदम जमीन पर नहीं हैं। शायद पीएम मोदी को भी जमीनी हकीकत का पता नहीं है। साढ़े तीन महीने से चल रहे किसान आंदोलन के कारण केंद्र सरकार की छबि कमजोर हो रही है। सोशल मीडिया पर सत्ता पक्ष के नेताओं की खबरों को शेयर करने वालों का अकाल पड़ गया है यहाँ तक की पीएम मोदी की ख़बरें भी बहुत कम शेयर की जा रहीं हैं। कई राज्यों में इस आंदोलन के कारण केंद्र सरकार का ग्राफ गिरा है। निजीकरण पर भी पीएम जमकर घिर रहे हैं। मंहगाई और अन्य भी कई कारण हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भाजपा नेता बिना सुरक्षा के शायद ही घर से निकल पा रहे है। जब चुनाव होगा ये वोट किससे मांगेंगे। फ़िलहाल बात कर रहे है फरीदाबाद की जहां बल्लबगढ़ से दो बार विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय रह चुकीं सचिव कुमारी शारदा राठौर ने आज कुछ और कवितायें लिखीं हैं पढ़ें।
इस फागुन में तुम किसान संग,
— Sharda Rathore (@shardarathore1) March 16, 2021
होली खेलो मोदी जी ।
कुछ उनके दिल की सुन लो,
कुछ अपनी कह लो मोदी जी ।
कितना भी ऊँचा पद हो,
पर राज धर्म सबसे ऊपर,
पोंछ अन्नदाता के आँसू ,
इन्हे संभालो मोदी जी ।
तीन महीने से सड़कों पर ,
न्याय की आस में बैठे हैं,
~शारदा राठौर
1/3 #BankSurgicalStrike
होली के त्यौहार पे इनको ,
— Sharda Rathore (@shardarathore1) March 16, 2021
गले लगा लो मोदी जी ।
ले लोगे कानून वापसी ,
तब तौहीन नहीं होगी,
अब दुनिया में थू-थू हो रही,
साख बचा लो मोदी जी ।
यह किसान की कौम,
हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है,
इन की जायज़ मांग मान कर,
देश बचा लो मोदी जी ।
~शारदा राठौर
2/3#BJP_किसान_विरोधी
चाहे सारा देश जीत लो,
— Sharda Rathore (@shardarathore1) March 16, 2021
इनको जीत न पाओगे,
समझो अपनी जिम्मेदारी,
इन्हे मना लो मोदी जी।
~ शारदा राठौर #BankSurgicalStrike #किसान_हक_लेकर_रहेगा #किसानआंदोलन #KisanPanchayat #KisanMahapanchayat
Post A Comment:
0 comments: