फरीदाबाद- 20 मार्च, 2021: सेहतपुर-पल्ला क्षेत्र में हिंदुस्तान पैथलैब शुरू हुई है। इस लैब पर रक्त ( खून ) संबंधित सभी तरह की जांच सुविधा उपलब्ध हैं। डिजिटल एक्स रे,ओपीजी एवं सभी तरह की ब्लड की जांच सुविधा उपलब्धअनुभवी लैब टेक्निसियन और लैटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली डिजिटल मशीनों द्वारा सभी टेस्ट किये जा रहे हैं। सभी टेस्टों पर 10 फीसदी छूट दी जा रही है।
सेहतपुर नया पुल बांध रोड़ पर शनि बाजार में स्थित पंडित बिशराम मार्केट सरस्वती कॉलोनी पर स्थापित हिंदुस्तान डायग्नोस्टिक एंड पैथलैब इस क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य संबंधित सभी जांच के लिए बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। लैब पर डिजिटल एक्सरे और ओ पी जी सुविधा शुरू हो चुकी है। लैब का समय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे निर्धारित है। घर से ब्लड सैंपल लेने की विशेष सुविधा, संपर्क करें --9911395705, 9811257202, 7289025061, 7289025570
Post A Comment:
0 comments: