नई दिल्ली - पूरा देश जमकर होली मना रहा है। कुछ जगहों पर कोरोना और कुछ जगहों पर किसान कुछ लोगों को ठीक से होली नहीं मनाने दे रहे हैं। किसानों के कारण कुछ जगहों पर भाजपा नेता खुलकर होली नहीं मना पा रहे हैं तो कोरोना के कारण कई जगहों पर सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर पाबंदी है। हरियाणा की बात करें तो यहाँ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर पाबंदी है। सड़कों पर वही घुमते दिख रहे हैं जिन्होंने भांग वगैरा का सेवन किया है और दो चार घूँट मदिरा?
हरियाणा से बुरी खबर ये है कि केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ। डॉक्टर्स की निगरानी में मेदान्ता हस्पताल में हूँ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं। भाजपा अध्यक्ष ओपी धनकड़ ने उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है।
केंद्रीय मंत्री श्री @kataria4ambala जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनसे फोन पर बात कर उनका हाल-चाल जाना। हर्ष का विषय यह है कि कटारिया जी स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
आप जल्द पूरी तरीके से स्वस्थ होकर देश सेवा में फिर लगे🙏🏻🙏🏻— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) March 29, 2021
Post A Comment:
0 comments: