Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कांग्रेस, भाजपा व बसपा में रह चुके राजेंद्र शर्मा  अपना भारत मोर्चा में शामिल हुए 

Rajender-sharma-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। अपना भारत मोर्चा के संरक्षण डा. अशोक तंवर ने कहा है कि देश मौजूदा समय में भारी संकट मेें है क्योंकि सत्ता और विपक्ष मिलकर पूंजीपतियों के इशारे पर देश को लूटने पर लगे है इसलिए देश को बचाने की जिम्मेदारी युवाओं के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिकों को भी उठानी होगी और इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। श्री तंवर अपना भारत मोर्चा के फरीदाबाद जिले के फाउंडर पं. राजेंद्र शर्मा के बाटा चौक स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पं. राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस, भाजपा व बसपा से जुड़े अनेकों लोग अपना भारत मोर्चा में आस्था जताते हुए शामिल हुए। मोर्चा में शामिल हुए बसपा के प्रभारी जेपी, पूर्व कांग्रेस सचिव गजेंद्र सिंह, जीतू शर्मा, केसी शर्मा, नंद किशोर सरपंच ढाडौता, सोमदत्त शर्मा, निरंजन सरपंच, बिजेंद्र कविरा, महेंद्र मिल्हार्ड, शिवराम स्वामी, तहसीलदार रामप्रसाद, प्रदीप , मनोज मास्टर आदि सभी लोगों का स्वागत करते हुए श्री तंवर ने कहा कि इस संगठन में उनका स्वागत है और उन्हें उम्मीद है कि हर कार्यकर्ता इस मोर्चा को अपना समझते हुए जनहित के मुद्दे को उठाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को उन्होंने इस मोर्च का गठन किया था और तभी से ही देशभर से अच्छे-अच्छे लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है और इस मोर्चे का उद्देश्य ऐसे ज्वंलत मुद्दों का उठाना होगा, जिसे अन्य पार्टियां या दल नहीं उठाते, फिर चाहे वह किसानों का मुद्दा हो, बेरोजगारी, मूलभूत सुविधाएं या फिर दलित-पिछड़ों के हकों की लड़ाई, मोर्चा हर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करेगा। 

डा. अशोक तंवर ने कहा कि जब लोग हताश और निराश हो जाए और कोई लड़ता न दिखे, ऐसे में उनका विश्वास जहां टिकता है, वहां वह उनका साथ देते है और अपना भारत मोर्चा का गठन भी इसी को लेकर किया गया है कि इस मोर्चे के माध्यम से हम आम जनता की लड़ाई मजबूती से लड़ सके। श्री तंवर ने प्रदेश की भाजपा सरकार को फरीदाबाद की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 2016 में पहले नोटबंदी की गई, फिर कोरोना महामारी ने इस जिले के वास्तविक रूप से फकीराबाद बना दिया है, यहां बेरोजगारी की समस्या गहराती जा रही है, परंतु सरकार मौन है और आने वाले समय में इस सरकार का हरियाणा से ही नहीं बल्कि देश से बिस्तर बंध जाएगा। इस मौके पर अपना भारत मोर्चा के फरीदाबाद जिले के फाउंडर पं. राजेंद्र शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं ने श्री तंवर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। राजेंद्र शर्मा ने श्री तंवर को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में अपना भारत मोर्चा का संगठन मजबूत किया जाएगा और युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों को इस मोर्चे से जोडक़र इसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: