नई दिल्ली - मंगलवार रात्रि में तेज बारिश ने किसानों को जमकर रुलाया था और खेतों में खड़ी गेंहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया। आज सुबह कई जगहों पर फिर बारिश हुई और अब भी कई जगहों पर तेज बारिश की आशंका है। तेज बारिश किसानो पर कहर बनकर बरसेगी क्यू कि गेंहूं की फसल पूरी तरह से तवाह हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज दोपहर फिर बारिश हो सकती है।
अथाह मेहनत के बाद खेतों में गेंहूं की फसल लहलहा रही है और बारिश सब चौपट कर सकती है। हाल में कई जगहों पर ओले पड़े थे और किसानो की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं। अब भी कई जगहों पर ओले पड़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं ऐसे में किसान और परेशान हो सकते हैं। देश में लाखों ऐसे किसान हैं जो फसलें बेंचकर ही अपने बच्चों को पढ़ाते हैं ,उनके शादी करते हैं और इस तरह की बेमौसम बारिश से उनके सपने चकनाचूर हो जाते हैं।
Post A Comment:
0 comments: