फरीदाबाद। फरीदाबाद के हरफनमौला राहुल तेवतिया के टी-20 सीरिज में टीम इंडिया में हुए सलेक्शन पर आज उनके पिता एडवोकेट के.पी. तेवतिया का जिला बार एसो. फरीदाबाद ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिला बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत ने श्री तेवतिया का मुंह मीठा कराया और उन्हें बुक्के देकर बधाई दी। इस मौके पर बार एसो. के प्रधान बॉबी रावत ने कहा कि राहुल तेवतिया के टीम इंडिया में शामिल होने से आज पूरा फरीदाबाद गौरवान्वित महसूस कर रहा है और राहुल ने अपनी इस उपलब्धि से न केवल फरीदाबाद बल्कि हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ भारत का नाम विश्वस्तर पर रोशन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह युवा क्रिकेटर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल की तर्ज पर टीम इंडिया को मैच जितवाएगा और फरीदाबाद का नाम उच्च शिखर पर पहुंचाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर राहुल तेवतिया के पिता के.पी. तेवतिया एडवोकेट ने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि जो राहुल ने जो मुकाम हासिल किया है, उसमें सभी फरीदाबाद के लोगों का सहयोग रहा है और उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा फरीदाबाद का नाम देश ही नहीं बल्कि विश्वस्तर पर रोशन करेगा और टीम इंडिया को विजयी दिलाने में अपनी अह्म भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राहुल ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया, ठीक उसी तर्ज पर वह टीम इंडिया के लिए भी अह्म रोल निभाते हुए भारतीय टीम को जिताने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेगा। इस अवसर पर विकास भड़ाना, नरेंद्र शर्मा, मनीष छोकर, विजयपाल, संजीव अत्री, अरूण नागर, महेंद्र कौशिक, संजय गौड़, जसवंत, इंद्रपाल, ओमबीर, मुकेश जैन, संजीव चौधरी, भागीरथ सहित अनेकों अधिवक्तागण मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: