फरीदाबाद - अक्टूबर 2020 में फरीदाबाद का बहुचर्चित निकिता हत्याकांड में आज फास्ट ट्रैक कोर्ट सजा सुना सकता है। कल कई घंटे तक चली बहस के बाद सुनवाई पूरी हो गई थी। 16 अक्टूबर को निकिता को बल्लबगढ़ में सरेआम गोली मारी गई थी। हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ, उसका दोस्त व हथियार मुहैया कराने वाला आरोपी शामिल हैं।
बीते पांच महीनों में इस केस में कुल 55 गवाह पीड़ित पक्ष और 2 गवाह बचाव पक्ष से कोर्ट में पेश किए गए थे। सोमवार को इस केस में दोनों पक्षों के 6 वकीलों के बीच करीब चार घंटे तक जमकर बहस हुई। इस केस की सुनवाई न्यायाधीश सतराज बासवाना की फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। अभियोजन पक्ष के वकील एसके. परमार, संजीव जैन, एदल सिंह रावत उपस्थित थे। बचाव पक्ष की तरफ से वकील अनवर खान, अनीस खान और पीएल गोयल ने पक्ष रखा था।
Post A Comment:
0 comments: