फरीदाबाद - फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। शहर के कई युवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल का क्षेत्र हो या फिल्म नगरी का हर जगह फरीदाबाद के युवाओ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।
फरीदाबाद के सेक्टर 17 में रहने वाले निखिल कासनिया ने हैदराबाद में फरीदाबाद का नाम रोशन किया है और मिस्टर हैदराबाद 2021 बन गए हैं। निखिल कासनिया, जय प्रकाश कासनिया के सुपुत्र हैं। जिनका हैदराबाद में एक बहुत अच्छा होटल है और वो नोरफेस्ट द ढाबा के सह-संस्थापक हैं।
निखिल ने अपने उद्देश्य के लिए निजी फर्म की नौकरी छोड़ दी और होटल उद्योग में व्यवसाय करने का फैसला किया और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें बड़ी सफलता मिली और अब कुल मिलाकर 9 आउटलेट उसके पास हैं। सफलता निखिल के पीछे भाग रही थी लेकिन उनके भाग्य में कुछ और लिखा गया था और इस साल वो मिस्टर हैदराबाद 2021 बन गए। इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का आशीर्वाद रहा साथ में उनके दोस्तों ने उनका हौसला बढ़ा उन्हें इस मुकाम पर पहुँचने में उनकी मदद की।
Post A Comment:
0 comments: