उन्होंने कहा कि गो पे डिजिटल सेवा केंद्र ने पांच गांवों में अपने केंद्र स्थापित किए है, जिससे हर गांव में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और आने वाले समय में एनआईटी के अन्य गांवों में भी ऐसे डिजिटल केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर जाकर ग्रामीण बिजली बिल, मोबाइल बिल, गैस व अन्य बिल, बैंक से आधार कार्ड द्वारा पैसे की निकासी,बैंक से डेबिट कार्ड से पैसे निकलवाने, लोन किस्त जमा कराने, क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कराने, रेल, हवाई यात्रा, होटल बुकिंग, इंश्योरेंस, फसल बीमा, पैंशन निकलवाने सहित कई प्रकार की जरूरी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर गो पे डिजिटल वल्र्ड प्राईवेट लिमिटेड के चेयरमैन ब्रिजपाल राठी ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल में इस प्रकार के केंद्र खोले जा रहे है, ताकि लोगों को दूरदराज कामों के लिए न भटकना पड़े और वह डिजिटल तकनीक के माध्यम से अपने सभी काम करवा सके। इस अवसर पर गांव पाली से ओमप्रकाश, महेंद्र, फतेहपुर तगां से अरशद, मादलपुर से कासिम, यूसूफ, कोट से सुंदर मावी, कैंसर सरपंच, धौज से केडडी खान, आरिफ सरपंच, जनाब नवेद सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
गांवों को डिजिटल करने में जुटी मोदी-मनोहर सरकार : नगेंद्र भड़ाना
NIT-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद, 14 मार्च। एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत अब गांवों को भी डिजिटल तकनीक से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत अब ग्रामीण अपने जरूरी काम घर बैठे ही डिजिटल सुविधाओं के तहत करवा सकेेंगे, उन्हें भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी। श्री भड़ाना रविवार को डिजिटल इंडिया के तहत एनआईटी क्षेत्र के छह गांवों पाली, कोट, धौज, फतेहपुर तगां, कुरैशीपुर व मादलपुर में गो पे डिजिटल वल्र्ड प्राईवेट लिमिटेड के सेवा केंद्रों का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और डिजिटल सुविधाएं गांवों में उपलब्ध करवाने पर उनका आभार जताया। भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां देश के गांवों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने में जुटे है वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर भी उनके दिशा निर्देशों पर हरियाणा के गांवों को डिजिटल करने की कवायद में लगे है। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल एक ऐसा माध्यम बन गया है, जिसके द्वारा घर बैठे हम अपने जरूरी कागजात, आवेदन अथवा अन्य काम कर सकते है।
Post A Comment:
0 comments: