नई दिल्ली - मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे परमबीर सिंह के वसूली आरोप के चर्चे पूरे देश में हैं। सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। कहा जा रहा है अन्य कुछ प्रदेशों में भी ऐसा ही हो रहा है। आरोप लगाने वाला भी कोई सामान्य शख्स नहीं जब मुंबई जैसे शहर का पुलिस कमिश्नर रह चुका हो तो हर कोई इस सच मानकर चल रहा है। उन्होंने कल अपने लेटर में लिखा था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे से हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही कर उन्हें (देशमुख) को देने को कहा था। उनके लेटर बम से महाराष्ट्र सरकार भी हिलने लगी है। सोशल मीडिया पर कौन क्या लिख रहा है पढ़ें
मुंबई के पब-बार वालों से होती होगी वसूली, दिल्ली से सटे “गुरुग्राम” में ये सब नहीं होता। #ParambirSingh #AnilDeshmukh
— Achlendra Katiyar (@achlendra) March 20, 2021
एक रेल दुर्घटना पर तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने इस्तीफ़ा दे दिया और इस स्तर के गंभीर आरोप के बाद भी अनिल देशमुख ट्विटर पर सफ़ाई पेश करते नज़र आए। भारतीय राजनीति के गिरते स्तर का नमूना आप सभी के सामने है, सरकारी तंत्र उगाही पर उतर आए हैं और जनता क़ीमत चुका रही है।
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) March 20, 2021
चौंकने की जरूरत नहीं है, अधिकारियों के माध्यम से शोषण और उगाही हर सरकार का तय मॉडल है तो सुचारु ढंग से वर्षों से चला आ रहा है। नियम, क़ानून, टैक्स, चालान, जेल, मुक़दमा ये सब आम आदमी के हिस्से में है। नेता नगरी को परिस्थितियाँ मारती हैं और गरीब को उसकी गरीबी।
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) March 20, 2021
परमबीर सिंह पूर्व cp मुंबई का बरा आरोप अनिल देश मुख 100 करोड़ का वसूली सचिन बाजे से करता था सब के सब सामने आओगे सब के सब चोर हो और और सब मिलकर शुसांत सिंह को मार दिए कोई नही बचोगे देखते रहो अब
— 🎆🔥Ravi Gupta🔥🎇 (@Ravigupta7011) March 20, 2021
ध्यान दीजिए!!परमवीर सिंह मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाने के बाद बता रहे हैं कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सचिन वाज़े को 100 करोड़ रुपए महीने की वसूली का टारगेट दिया था।सवाल उठता है कि जब एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर का टारगेट 100 करोड़ था तो कमिश्नर का क्या रहा होगा?— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) March 20, 2021
स्कॉटलैंड यार्ड का नाम बदनाम करते हुए मुंबई पुलिस बनी माफिया।मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड माफियाओं को भगाकर खुद ही डॉन बन कर वसूली करने का काम कर रही है।— MUKUND_INDIAN🇮🇳2.8K (@KharwarMukund) March 20, 2021
Post A Comment:
0 comments: