नई दिल्ली - अचानक मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला होने से देश में बड़ी चर्चाएं हैं। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी स्कार्पियो मिलने के बाद हड़कंप मच गया था और कहा गया कि एक आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली है और मुकेश अंबानी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई लेकिन जांच एनआईए को सौंप दी गई और सारा गुड़ गोबर हो गया। उसी समय मुंबई पुलिस के सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई और सचिन ने सब कुछ उगल दिया और इस केस की आंच पुलिस कमिश्नर तक पहुँच गई और उनका तबादला कर दिया गया। अब एनआईए एक और बड़ा खुलासा कर सकती है। एनआईए के सूत्रों द्वारा पता चला है कि सचिन वाजे पर किसी का हाथ था। फिलहाल एनआईए के सूत्रों द्वारा पता चल रहा है कि एक बड़ा खिलाड़ी वाजे को निर्देश देता था। ये खिलाड़ी कौन है जल्द खुलासा हो सकता है। पुलिस महकमे में चर्चा है कि सचिन बाजे के सिर पर परमवीर सिंह का ही हाथ था।
माना जा रहा है कि एनआईए के इस दावे के बाद ही मुंबई के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह के तबादले की पूरी पटकथा लिखी गई। जांच से जुड़े लोगों के मुताबिक, 13 मार्च को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सचिन वाजे ने एनआईए अधिकारियों से कहा था कि वह इस पूरे मामले में अपनी पुरानी प्रसिद्धि और नाम हासिल करने के लिए किसी दूसरे के कहने पर जुड़ा था। ये दूसरा कौन है। एनआईए के खुलासे का इन्तजार है। फिलहाल अब ये पता चल गया है कि अम्बानी के घर के बाहर स्कार्पियों में विस्फोटक किसी आतंकी संगठन ने नहीं रखा था। सचिन वाजे ने बहुत कुछ पूंछतांछ में बता दिया है।
Post A Comment:
0 comments: