फरीदाबाद- शहर की बहु चर्चित घटिया सड़क हार्डवेयर-प्याली रोड जो अब खूनी सड़क कही जाती है और अनशनकारी बाबा रामकेवल की मानें तो ये सड़क चार लोगों की जान ले चुकी है। बाबा ने इस सड़क को खूनी सड़क बताया है। कल पांच मार्च को बाबा रामकेवल इस सड़क को लेकर फिर धरने पर बैठेंगे। इसके पहले भी बाबा कई दिनों तक इस सड़क को लेकर धरने पर बैठे थे लेकिन सड़क की हालत और बिगड़ गई। 2018 में बाबा ने हार्डवेयर चौक पर कई दिनों तक अनशन किया था।
कल बाबा प्याली चौक पर बैठेंगे और उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि प्याली चौक पर एक तख्ते और पानी का इंतजाम कर दिया जाए। बाबा रामकेवल ने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो पोस्ट कर अपनी मन की बात कही और शहर के कुछ नेताओं और अधिकारियों को आइना भी दिखाया।
Post A Comment:
0 comments: