चण्डीगढ, 19 मार्च- राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा की टीम ने बिजली बोर्ड फरीदाबाद में कार्यरत क्लर्क मनोज कुमार को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद निवासी अमित कुमार ने शिकायत में कहा कि उसका 54 हजार रुपए बिजली का बिल आया हुआ था। बिजली बिल को लेकर वह क्लर्क मनोज कुमार से मिला। क्लर्क ने उसका बिल 15 हजार रुपए करने को कहा। लेकिन उसे बिजली का बिल ठीक करने की एवज में तीन हजार रुपए देने होंगे।
प्रार्थी अमित कुमार की शिकायत पर ब्यूरो ने निरीक्षक रामनाथ के नेतृत्व में टीम का गठन किया और तहसीलदार बडख़ल नेहा सहारन को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया। इसके बाद टीम ने छाया गवाह की मौजूदगी में क्लर्क को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया। राज्य चैकसी ब्यूरो थाना फरीदाबाद में दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: