चंडीगढ़ - हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 12 दिनों तक चलेगा और आज कांग्रेस ने अविश्वाश प्रस्ताव भी स्पीकर को सौंप दिया और 10 मार्च को प्रस्ताव पर चर्चा होगी लेकिन सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा है कि हम भी यही चाहते थे कि ये आज ही ये प्रस्ताव लेकर आएं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है और कांग्रेस अपने बारे में सोंचे, अपने विधायकों को एकजुट रखे।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हमने जितना किया है उतना किसी ने नहीं किया है और अब भी किसानों के लिए जो कर रहे हैं अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लव जेहाद के नाम से कोई क़ानून नहीं बनाया जाएगा और जहाँ भी ये क़ानून बना है लव जिहाद के नाम से नहीं बना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ क़ानून बनाया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: