नई दिल्ली - एक साल पहले की बात छोड़ दें तो उसके पहले देखा जाता था कि जब मौसम बदलता था तब तमाम मौसमी बीमारियां भी पांव पसारती थीं लेकिन एक साल से ये मौसमी बीमारियां गायब हैं। खांसी जुकाम, डेंगू , चिकनगुनिया इन एक सालों में नहीं आया। आया सिर्फ कोरोना आया। उसी का अब भी बोलबाला है। कल यानि बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित लोगों के 59 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। जानकारी मिली है कि कोरोना के नए मामलों की यह गिनती 17 अक्टूबर के बाद सबसे अधिक है। विशेषज्ञों ने भी माना है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आई है, जिससे महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
देश के नेता इस मामले पर दो गुटों में बंटे हैं। सत्तापक्ष के नेता कुछ और बोल रहे हैं तो विपक्ष के नेता कुछ और बोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सवाल उठ रहे हैं क्यू कि दिल्ली में अब भी मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं लेकिन बार्डर पर बैठे लाखों किसानों तक कोरोना नहीं पहुँच पा रहा है। देश के कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और लाखों लोग रैली में पहुँच रहे हैं। वहाँ भी कोरोना नहीं जा रहा है। फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के पुत्र नितिन सिंगला ने एक ट्वीट किया है जिसमे लखन सिंगला की तरफ से लिखा गया है कि यह भाजपा वाले जनता को बेवकूफ समझते हैं क्या?
चुनाव वाले राज्यों को छोड़कर कोरोना हर जगह होता है।
भाजपा की है एक ही रीति, जनहित पर भारी राजनीति!!!
यह भाजपा वाले जनता को बेवकूफ समझते हैं क्या?
— Nitin Lakhan Singla (@NitinSinglaIYC) March 26, 2021
चुनाव वाले राज्यों को छोड़कर कोरोना हर जगह होता है।
भाजपा की है एक ही रीति, जनहित पर भारी राजनीति!!!#lakhansingla #IamWithFarmers @VivekBansal72 @BhupinderSHooda @DeependerSHooda @srinivasiyc @INCIndia @INCHaryana @IYC @Haryana_YC pic.twitter.com/CnZDNrwqvN
Post A Comment:
0 comments: