चंडीगढ़ - हरियाणा के तमाम विधायकों के मलाई पर ख़तरा मडरा रहा है। कल विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाये जाने वाले अविश्वाश प्रस्ताव के पहले भाजपा-जजपा और कांग्रेस ने व्हिप जारी कर दिया है और कोई भी विधायक अपनी पार्टी के खिलाफ जाएगा तो सदस्य्ता रद्द कर दी जाएगी ऐसे में जजपा के किसान समर्थक विधायकों की कल अग्नि परीक्षा है। कुछ भाजपा विधायक और निर्दलीय विधायक भी किसानों की भाषा बोल रहे थे ऐसे में उनकी भी परीक्षा कल ही है।
अब जानकारी मिल रही है कि किसानों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार के पक्ष में वोटिंग की गई तो इन विधायकों को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा। किसान नेता जगतार सिंह ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार 103 दिन से प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार सुनवाई नही कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ 10 मार्च को विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है, जिसके समर्थन में मतदान करने की मांग की गई है। आज कई विधायकों के घर पर भारी पुलिस भी तैनात कर दिया गया।
उचाना में किसानों ने मंगलवार को पुराना बस स्टैंड से पैदल यात्रा शुरू की। यह पैदल यात्रा शहर के बीचोंबीच निकाली गई। इस दौरान उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोट डालने की अपील की गई।
कल की बात करें तो अब कई विधायक शायद ही रात भर सो सकें क्यू कि कुछ विधायक किसान हितैषी भी बने रहना चाहते हैं और सत्ता की मलाई भी खाते रहना चाहते हैं। अब ऐसे विधायक क्या करेंगे कल पता चलेगा।
Post A Comment:
0 comments: