चंडीगढ़ - हरियाणा विधानसभा में कल अविश्वाश प्रस्ताव पर सरकार का साथ न देने के लिए किसान प्रदेश के विधायकों से अपील कर रहे हैं। अब जानकारी मिल रही है कि नारनौद के सैकड़ों किसान आज जजपा विधायक रामकुमार गौतम के घर पहुंचे और उनके सामने झोली फैलाकर उनसे अपील की कि वो सरकार का साथ न दें।
किसानो का कहना है कि 280 किसानो की आंदोलन में मौत हो गई और दुष्यंत और खट्टर ने मृतक किसानो के लिए एक शब्द भी नहीं बोला न भी भाजपा के किसी अन्य नेता को किसानों का दर्द दिख रहा है इसलिए विधायक गौतम से उन्हें उम्मीद है कि वो किसानो का दर्द समझेंगे।
किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ 103 दिन से आंदोलन चल रहा है और भाजपा सरकार अपनी जिद पर अड़ी है ताकि अपने कुछ उन पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा सके जो देश भर में गोदाम बना अनाज का भंडारण कर उसे मनमर्जी दाम पर बेंच सके। किसानों ने कहा कि विधानसभा में हमारे पक्ष में एक-एक वोट बहुत कीमती है इसलिए हम दादा के सामने झोली फैला रहे हैं क्यू कि चुनावों में हमने दादा को जिताया था।
Post A Comment:
0 comments: