नई दिल्ली - किसान आंदोलन की धमक आज बंगाल में भी सुनाई पड़ेगी। भारतीय किसान युनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत बंगाल पहुँच गए हैं जहां नंदीग्राम में आज वो किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे और किसानों से आग्रह करेंगे कि चुनावों में भाजपा को वोट न दें। किसानों ने कल कोलकता में प्रेस वार्ता कर स्थानीय लोगों से अपील की थी कि भाजपा को इन चुनावों में सबक सिखाएं। आज टिकैत क्या बोलते हैं उनके सम्बोधन के बाद ही पता चलेगा।
बंगाल से जानकारी मिल रही है कि किसानों ने सभी 294 विधानसभा क्षेत्र में 294 किसान दूत उतार दिए हैं और ये किसान दूत स्थानीय लोगों को समझा रहे हैं। ट्रैक्टर यात्रा भी निकालेंगे। राकेश टिकैत 11 बजे कोलकाता में और शाम चार बजे नंदीग्राम में किसान महापंचायत को समोधित करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: