Karnal- योग मार्तंडा योगेश्वर सद्गुरु देवी दयाल जी महाराज के 101 वें जन्मदिवस को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया बड़ी संख्या में योग प्रेमियों ने यहां पर आकर शिरकत की ।दिव्य योग मंदिर की संचालिका सेक्टर 7 स्थित जो योग मंदिर स्थित है उसकी संचालिका डॉक्टर दमयन्ती शर्मा के अनुसार योग दीर्घायु का एक मंत्र है यह बीमारियों को आपसे कोसों दूर रखता है और आप आनंद में जो परमात्मा के द्वारा दिया गया शरीर है उसका आनंद भोगते हैं शरीर जिसका निरोगी है वह प्रभु की स्तुति बहुत ही मन पूर्वक करता है करनाल की मेयर रेनू बाला जी ने भी यहां पर शिरकत की और लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया कि योग जो है शरीर के लिए बहुत जरूरी है योग रोज करना चाहिए। यह जीवन सूचक तंत्र है ।
धूमधाम से मनाया गया योग मार्तंडा योगेश्वर सद्गुरु देवी दयाल जी महाराज का 101 वां जन्मदिवस
Karnal-Haryana-News
Post A Comment:
0 comments: