नई दिल्ली - सरकारी निर्माणों पर आये दिन बड़े सवाल उठते हैं। सड़कें हों या पुल या अन्य सरकारी निर्माण, इन निर्माणों में घटिया मैटेरियल लगाने की बात सामने आती है। देश में कई बड़े हादसे हो चुके हैं जब कोई पुल असमय ढह जाता है तो उत्तर प्रदेश का शमशान घाट हादसा अभी अधिक समय पुराना नहीं है। एक दिन पहले हरियाणा के कैथल में एक निर्माणाधीन पुल ढह गया और सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इस पुल के निर्माण में कहीं घटिया मैटेरियल तो नहीं लग रहा था।
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन अब इस निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं हालांकि कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गोपाल ने कहा कि निर्माण कार्य व सामग्री में किसी प्रकार की कमी व लापरवाही नहीं है। समुचित तरीके से हाइवे निर्माण का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम को पिलर रखते समय मशीन घूम गई, जिसकी वजह से पिलर नीचे गिर गया।
जानकारी मिल रही है कि पुल गिरने के बाद आनन-फानन में निर्माण कंपनी ने रात के अंधेरे में धंसे पिलरों पर मिट्टी के ढेर लगा दिये थे जिससे लोगों को किसी घोटाले की आशंका न हो और कहा जा रहा है कि बहुत कुछ छुपाने का प्रयास कंपनी द्वारा किया गया। पुल के ढहने से लोगों को घोटाले की बदबू आ रही है। देखें लोग क्या लिख रहे हैं।
माननीय गडकरी जी हरियाणा में इस्माईलाबाद पिहोवा से नारनौंद तक निर्माणाधीन 152 डी हाईवे का पूंडरी के डुलियानी(कैथल) में पिल्लर ढह गया। बनने से पहले गिरा पुल। कृपया जांच करवाएं। घोटाले की बू आ रही है। @nitin_gadkari pic.twitter.com/JC7VlOapf8
— Narender Rana (@Narende09320068) February 28, 2021
@nitin_gadkari ji ,आपके आधीन नेशनल हाईवे विभाग द्वारा कितनी लापरवाही से पुलो का निर्माण किया जा रहा है ।कम से कम आपके विभाग से ये उम्मीद नहीं थीNews18 इंडिया: PHOTOS: हरियाणा के कैथल में भरभराकर गिरा निर्माणाधीन पुल, बड़ा हादसा टला.https://t.co/h2yJhZw4Gyvia @GoogleNews— Yashvir Singh (@yashvirktl) February 28, 2021
कैथल: नरड़ नहर पर निर्माणाधीन पुल गिरा। घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की आशंका। #Haryana pic.twitter.com/Suc0kxoS5r
— Haryana Live (@NewsHaryanaLive) September 5, 2018
मोदी के राज में बड़े भ्रष्टाचार का हुआ पर्दाफाशबनने से पहले ही ध्वस्त हो गया नेशनल हाईवे का पुलकैथल के पास बन रहे एक्सप्रेस हाईवे का निर्माणाधीन पुल घटिया सामग्री के कारण गिर गया24 घंटे के बाद भी निर्माण कर ही कंपनी के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज नहीं की करवाई गई pic.twitter.com/8AByy9xLXm— Rajender Singh🇮🇳🙏 (@rajendersingh56) March 1, 2021
Post A Comment:
0 comments: