Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आज KMP जाम- अब संसद के बाहर फसलें बेंचेंगे किसान

KMP-Jammed-Today
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 नई दिल्ली - किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हो गए और अब किसान बड़ी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। आज केएमपी जाम किया जायेगा तो आगे चक्का जाम की रणनीति भी बन सकती है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस बार किसान गेहूं फसल ट्रैक्टर-ट्राली में लेकर संसद के गेट पर बेचने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि किसानों को किसी भी जगह फसल बेचने का हक दिया है। ऐसे में वह पूरे देश में किसी भी जगह जाकर फसल बेच सकता है। इसलिए किसान ट्रैक्टर-ट्राली में गेहूं रखकर संसद पर जाएगा और संसद के बाहर गेहूं बेचेगा।

टिकैत ने कहा कि संसद भी एक बड़ी मंडी है, जहां व्यापारी बैठे हैं और वहां अपने फायदे के कानून बनाते हैं। संसद सबसे बड़ा इंसाफ का मंदिर है और हम इंसाफ के लिए संसद पर जाएंगे। अगर पुलिस रोकने का प्रयास करेगी, तो उसको बता दिया जाएगा कि आंदोलन करने नहीं, बल्कि संसद पर गेहूं बेचने के लिए जा रहे हैं। इसके बाद भी किसान को रोकने का प्रयास हुआ,तो हम टैंट लगाकर उसी जगह पर बैठ जाएंगे। भाकियू नेता राकेश टिकैत शुक्रवार दोपहर को कुंडली बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे थे।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: