चंडीगढ़, - हरियाणा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने पिछले छह दिनों में लगभग 3,85,103 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि विभाग द्वारा सप्ताह के दो दिनों में ‘मेगा वैक्सीन दिवस’ शुरू करने की अनूठी अवधारणा का काफी लाभ हुआ है।
अरोड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 14,581 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व, ‘मेगा वैक्सीन दिवस’ अभियान के तहत 15 मार्च को 1,58,901, 16 मार्च को 67,650, 17 मार्च को 14,199, 18 मार्च को 68,858 तथा 19 मार्च को 60,944 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।
उन्होंने बताया कि 1,75,736 हेल्थ केयर वर्कर्स, जो कि कुल हेल्थ केयर वर्कर्स का करीब 80 प्रतिशत है, को वैक्सीन की पहली डोज तथा 1,05,210 हेल्थ केयर वर्कर्स, जो कि कुल हेल्थ केयर वर्कर्स की करीब 60 प्रतिशत हैं, को दूसरी डोज दी गई।
उन्होंने आगे बताया कि 93,371 फ्रंटलाइन वर्कर्स, जो कि कुल फ्रंटलाइन वर्कर्स की करीब 69 प्रतिशत है, को पहली डोज तथा 28,426 फ्रंटलाइन वर्कर्स, जो कि कुल फ्रंटलाइन वर्कर्स की 30 प्रतिशत है, को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य 5,04,735 लोगों को भी वैक्सीन की पहली डोज दी गई, इनमें 60 वर्ष से ऊपर, 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच (सह-रुग्णता वाले) तथा सामान्य नागरिक शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग टीकाकरण अभियान को तेज करने की योजना बना रहा है और निकट भविष्य में और अधिक लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: