चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। कांग्रेस के सभी विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुआई में काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे और कांग्रेस विधायक दल ने स्पीकर को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की प्रति सौंप दी है। विपक्ष उस पर चर्चा कराने की मांग कर सकता है। किसान आंदोलन व अन्य मुद्दों पर भी कांग्रेस के हंगामा करने के आसार हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर राष्ट्रगान का अपमान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि काली पट्टी राष्ट्रगान के वक्त खोल देनी चाहिए थी। इस बात पर एक विधायक से विज के बहस भी हुई।
Post A Comment:
0 comments: