चंडीगढ़ - आज दोपहर शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा हो सकता है। पहली बार विधानसभा में इनेलो का कोई नेता नहीं होगा क्यू कि पार्टी के एकमात्र विधायक अभय चौटाला स्तीफा दे चुके हैं। बजट सत्र से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी कर ली है। कांग्रेस आज ही विधानसभा अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव दे देगी। उसके बाद वह तय करेंगे कि इस पर चर्चा और वोटिंग कब करवानी है। विपक्ष की मांग है कि सत्र के दौरान जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाए और सभी विधायकों को बोलने का पूरा वक्त मिले।
कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। शराब, रजिस्ट्री, भर्ती, पेपर लीक, माइनिंग जैसे तमाम घोटालों पर सरकार जबाब मांग सकता है। हुड्डा ने कल अपने विधायकों संग बैठक की थी तो भाजपा आज अपने विधायकों संग बैठक कर रही है और विपक्ष को कैसे जबाब देना है इस बारे में विधायकों को बताया जायेगा। वर्तमान में हरियाणा में 90 की जगह 88 विधायक हैं। भाजपा के 40, कांग्रेस के 30, जजपा के 10, निर्दलीय 7 और हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा भी विधायक हैं। सरकार को 45 विधायकों की जरूरत है और बताया जा रहा है जजपा के 6 विधायक कृषि कानूनों के खिलाफ हैं, जजपा के कुल 8 विधायक सरकार से नाराज बताये जा रहे हैं और दो निर्दलीय विधायक सरकार का साथ छोड़ चुके हैं। अगर इन 8 विधायकों का साथ सरकार को न मिला तब भी सरकार के पास 47 का आंकड़ा है। हाल में हुड्डा का दावा था कि कुछ भाजपा विधायक भी कृषि कानूनों के खिलाफ हैं ऐसे में सीएम मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला की परीक्षा भी हो सकती है कि कितने विधायक इनके साथ हैं।
Post A Comment:
0 comments: