चंडीगढ़, 8 मार्च - हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के अधिकतम लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 22 मार्च तक ‘आपके द्वार-आयुष्मान’ नामक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत किसी भी कारण से वंचित परिवारों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
श्री विज ने कहा कि अब राज्य के सभी सर्विस कॉमन सैंटर (सीएससी) पर भी नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए पहले उपभोक्ता को 30 रुपए अदा करने होते थे। अब यह राशि भी नहीं देनी बल्कि इस राशि का भुगतान सरकार द्वारा इन सैंटर्स को किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के 568 निजी एवं सरकारी अस्पताल पैनल पर है, जहां पहले से ही नि:शुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वंचित लाभपात्र इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य के करीब 15.51 लाख परिवार या 75 लाख लोगों को पंजीकृत किया जाना है, जिनके अन्तर्गत उपभोक्ता परिवारों को वार्षिक 5 लाख रुपए तक उपचार सुविधा मुहैया करवाई जाती है।
हरियाणा आयुष्मान भारत योजना की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अमनीत पी कुमार ने कहा इस कार्य में पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला उपायुक्तों तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। इसके साथ ही सभी सिविल सर्जनस, जिला नोडल अधिकारी तथा जिला सूचना प्रबन्धक सहित अन्य संबंधित लोगों को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: