Faridabad-22 March 2021: फरीदाबाद की जानी-मानी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक के जन्मदिवस पर झारखंड के भीरू जिले में रहने वाले प्रेम कुमार ने उनका जन्म दिवस झारखंड में ही जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया। प्रेम कुमार ने बताया कि मैं बहुत दिनों से मिशन जागृति के कार्यों को देख रहा था मुझे लगा कि यह संस्था और इसके संस्थापक वास्तव में बहुत ही ईमानदारी के साथ और निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं इसीलिए मैंने मिशन जागृति के साथ जोड़ने का निर्णय लिया। जब मुझे पता चला कि हमारे संस्थापक प्रवेश मलिक का जन्मदिन है तो मैंने अपने जिले में ही उनका जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया उन बच्चों को खाने-पीने की वस्तुएं दी जिससे सभी बच्चे बहुत खुश हुए। प्रेम कुमार ने बताया कि प्रवेश मलिक एक बहुत ही अच्छे सामाजिक कार्य करता है हम सभी को उनके दिखाएं और बताए गए कामों को करके इस समाज में एक जागृति लानी चाहिए।
इस अवसर पर जब यह फोटो प्रवेश मालिक ने देखे तो उन्होंने बताया कि इससे बड़ा गिफ्ट मेरे लिए कोई भी नहीं हो सकता जब इतनी दूर कोई किसी दूसरे राज्य के किसी जिले में रहने वाले एक व्यक्ति ने मेरा जन्मदिन इस तरीके से मनाया तो मेरे लिए भी बहुत ही खुशी की बात है और गर्व की बात है हम सभी मिलकर हमेशा कोशिश करेंगे कि आगे भी इसी तरीके से हर एक व्यक्ति के चेहरे पर ज्यादा से ज्यादा मुस्कान ला सकें। प्रवेश मलिक ने बताया कि मिशन जागृति की जो भी आज पहचान है वह सिर्फ और सिर्फ इसकी स्वयंसेवकों की वजह से ही है आज मिशन जागृति फरीदाबाद हरियाणा के अलावा झारखंड उत्तर प्रदेश और पंजाब के भी कुछ जिलों में काम कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: