चंडीगढ़ - वही हुआ जिसकी प्रदेश में चर्चाएं थीं। सत्ता की मलाई बहुत मोटी हो चुकी है और इतनी जल्दी कोई कुर्सी नहीं छोड़ता। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाये गए अविश्वाश प्रस्ताव को जजपा और कई आजाद विधायकों ने आइना दिखा दिया और हरियाणा सरकार को गिरने से बचा लिया। सरकार के पक्ष में 55और सरकार के ख़िलाफ़ 32 मत पड़े। माना जा रहा है कि जजपा और निर्दलीय विधायकों में से कोई दो विधायक ही सरकार के खिलाफ थे।
किसान संगठनों ने भी कई विधायकों पर दबाव बनाया था लेकिन सब बेकार चला गया। कल किसानो ने कुछ नेताओं के सामने झोली भी फैलाया था और कई विधायकों को गांव में न घुसने देने की चेतावनी दी थी। अविश्वास प्रस्ताव गिरते ही कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महाभारत से जुड़ी एक कहानी भी सुनाई। वहीं हुड्डा ने भी सीएम की कहानी का जवाब दिया। कई दिनों से कुछ किसान नेता और कांग्रेस के नेता सरकार गिरने के सपने देख रहे थे लेकिन आज वो सपना चकनाचूर हो गया।
Post A Comment:
0 comments: