Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद की गीता कुंडू ने हरियाणा का नाम किया रोशन

Geeta-Kundu-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद, 24 मार्च : झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में महिला वर्ग में फरीदाबाद की गीता कुंडू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गीता ने बताया कि चैंपियनशिप में अलग-अलग राज्यों के 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

हरियाणा टीम के कोच शिव कुमार ने बताया कि चार दिवसीय यह प्रतियोगिता झारखंड के जमशेदपुर में हरियाणा के 10 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।

इन खिलाडिय़ों में महिला वर्ग में फरीदाबाद निवासी गीता कुंडू ने 69 की कैटेगरी में गोल्ड पदक हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन किया। 

अपनी इस उपलब्धि पर गीता कुंडू ने कहा कि जब आप का शरीर स्वस्थ रहेगा तब ही आप कोई काम बेहतर ढंग से कर सकेंगे। वह फरीदाबाद के एयरफोर्स रोड पर  स्थित लॉयन फिटनेस जोन में ट्रेनिंग लेती है और इस सफलता के पीछे ट्रेनर सोनू का बहुत सहयोग रहा। इस अवसर पर गीता कुण्डू का सभी साथियों ने फूल माला पहनाकर व शॉल भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सुमित हरियाणा स्टेट ओपन बेंच प्रेस गोल्ड मेडल, सीनियर प्लेयर  कुंवर पाल डागर, कोच अमित कुमार, अर्जुन, सोनू, टिंकू, सिद्धार्थ जैन, सौरभ कौशिक, गौतम,  रवि शर्मा, सलमान व लॉयन फिटनेस जोन के सभी मेंबर मौके पर उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: