फरीदाबाद, 8 मार्च: बहुचर्चित प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी बाबा रामकेवल का चल रहा धरना आज चौथे दिन में प्रवेश कर गया। बाबा किसान नेता राकेश टिकैत की तरह सड़क पर टिक गए हैं।
आज समस्त हरियाणा ऑटो यूनियन के प्रधान वासदेव अहेरिया, एनआईटी बस अड्डे स्थित काली माता मंदिर के अध्यक्ष राकेश उर्फ रक्कू ने धरने को समर्थन दिया। साथ ही विक्की चौधरी ने क्रमिक अनशन किया। कल 9 मार्च को काली माता मंदिर एनआईटी अध्यक्ष राकेश उर्फ रक्कू तथा पीपी सिंह क्रमिक अनशन करेंगे।
इसके बाद अहेरिया के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक आटो रिक्शा चालकों ने जर्जर प्याली चौक से हार्डवेयर चौक तथा हार्डवेयर से पुन: प्याली चौक तक आटो रैली निकाली। रैली के दौरान देखा गया की गड्ढों में एक्सेल टूट जाने के कारण सब्जी से लदी हुई एक कैंटर टेढ़ी होकर कमानी टूट गई, लोग दबने से बच गए। सामान को अन्य पिकअप में लोड किया जा रहा था उन मजदूरों ने कहा अभी सब्जियां खराब हो जाएंगी 50000 का नगद नुकसान हो गया। एक्सेल और कमानी का नुकसान भी हुआ है।
उपस्थित आटो रिक्शा चालकों को सम्बोधित करते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि इस जर्जर सडक़ से बीमारी लोगों का निकलना काफी भारी हो जाता है। यह सडक़ एनआईटी की एक दर्जन कालोनियों, गुडग़ांव को जोड़ती है। वह प्रशासन से मांग करते है कि प्रशासन सडक़ निर्माण के प्रति गंभीर हो तथा जल्द से जल्द टैंडर छोडक़र आरएमसी की सडक़ बनवाए, ताकि लोगों का यातायात सुगम हो सकें।
इस धरने में पंकज, हेमराज शर्मा, कुलबीर सिंह, वासुदेव अहेरिया, प्रधान विवेक चौधरी जन अधिकार मोर्चा, पी पी सिंह, गौरव, प्रमोद भड़ाना, आर्य वीर दल, राकेश उर्फ रक्कू, रवि कुमार, कमल खान, रवि बैसला, सतपाल मुंजाल, महिंद्र मुंजाल, नरेश शर्मा, दीपक त्रिपाठी हरजिंदर मेहंदी रत्ता, जी पी गुलाटी आदि लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: