फरीदाबाद, 17 मार्च। प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे अनशनकारी बाबा रामकेवल धरना आज 13वें दिन में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर अनशनकारी बाबा रामकेवल ने खूनी सडक़ की तेरहवीं मनाते हुए अपने बाल कटवाए तथा आने-जाने वाले राहगीरों में हलवा प्रसाद का वितरण किया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि उन्होंने आज इस खूनी सडक़ की वह आज तेरहवीं मनाई है तत्पश्चात हलवा प्रसाद का वितरण भी किया। उन्होंने निगम प्रशासन से मांग की है कि वह लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द टैंडर प्रक्रिया करें तथा सडक़ निर्माण शुरू हो सकेंं। इसके अलावा एक हस्ताक्षर अभियान चलगाया गया। जिसमें क्षेत्र से गुजरने वाले लगभग दस हजार लोगों के हस्ताक्षर करवाकर जिला उपायुक्त को सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय भेजा जाएगा, ताकि प्रशासन को पता चल सके की लोग सडक़ को लेकर कितने परेशान है।
इस अवसर पर संस्कार फाउण्डेशन की अध्यक्ष परमिता चौधरी, काली माता मंदिर के प्रधान राकेश उर्फ रक्कू, समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी, सरदार प्रीतपाल सिंह प्रमोद बैंसला, नरेश शर्मा, भगवानदास, साहिल मग्गू, सचिन तंवर, मनीष शर्मा, सरदार अवतार सिंह, भगवान दास डूडेजा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: