फरीदाबाद - शहर में कल रात्रि कई जगहों पर बारिश हुई और नाले नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर बहा और कई सड़कों पर आज भी कीचड देखा गया और बदबूदार कीचड है लेकिन शहर में कहीं भी इस बात की चर्चा नहीं है। शहर में सिर्फ एक ही बात की चर्चा है कि वो एक करोड़ का सूटकेस लेने वाला विधायक कौन है। कहीं खबर पढ़ सुबह से दर्जनों लोग फोन कर चुके हैं। लोग पूंछते हैं कि वो कौन विधायक है जिसने प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ रूपये लिए।
फिलहाल हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। हर अफवाह सच नहीं होती लेकिन आग लगे बिना धुंआ भी नहीं उठता। अफवाहों की मानें तो प्रापर्टी डीलर कहीं प्लाटिंग कर रहा था और विधायक वहाँ रंग में भंग डालने लगे और प्रापर्टी डीलर ने विधायक को एक करोड़ रूपये देकर मुँह बंद कर दिया। इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के बाद ही यहाँ आप कोई पोस्ट पाएंगे। फोन न करें। अभी हम इसे एक अफवाह ही मानकर चल रहे हैं। खबर का मुख्य मकसद है कि फोन कर डिस्टर्ब न करें जैसे कि सुबह से लोग कर रहे हैं। इस बारे में कुछ जानना चाहते हैं। विधायक और प्रापर्टी डीलर का नाम जानना चाहते हैं। कहाँ के विधायक हैं ये पूंछ रहे हैं। ऐसी कोई खबर होगी तो जल्द आपको खबर के माध्यम से सूचित किया जाएगा। अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना शहर में फिर बढ़ रहा है। मास्क लगाकर रखें।
Post A Comment:
0 comments: