चंडीगढ़ - अगर आप अचार के शौक़ीन हैं तो सावधान हो जाइये। हरियाणा में नकली पनीर की नहीं कुछ लोग सड़ा हुआ अचार भी डिब्बों में भर बेंच रहे हैं। हांसी में शुक्रवार को CM फ्लाइंग ने रेड करके एक अवैध अचार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पता चला है कि यहां रिहायशी इलाके में अचार फैक्ट्री में जब फ्लाइंग ने रेड की तो न तो संचालक कोई दस्तावेज दिखा पाए और न ही अचार बनाने के काम में सावधानी बरती जा रही थी। बड़ी मात्रा में अचार के ड्रमों में मरे हुए मच्छर और छिपकली वगैरह पाए गए। इसके बाद इस अचार को CM फ्लाइंग ने रेड करके नष्ट करवाया।
फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. अरविंदर जीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से यहां सेठी चौक के पास रिहायशी इलाके में अनधिकृत अचार फैक्ट्री चलने को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसके बाद CM फ्लाइंग ने मौके पर पहुंचकर रेड की। अधिकारी के मुताबिक फैक्ट्री के संचालक रेजिस्ट्रेशन और लाइसेंस नहीं दिखा सके। कोई बिल और लोग बुक भी नहीं दिखा सके। इतना ही नहीं इस बात भी कोई रिकॉर्ड नहीं था कि कहां से कितना सामान आया और कहां कितना गया।
Post A Comment:
0 comments: