नई दिल्ली - केंद्र में भाजपा बहुमत में है और हर बिल आसानी से पास हो जाता है। बिल कैसा भी हो। कल भी वही हुआ, जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत सत्य हुई और दिल्ली में अब केजरीवाल नहीं एलजी की सरकार बन गई। विपक्षी नेताओं ने सदन में जमकर हंगामा किया लेकिन उनकी एक भी नहीं चली।
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार (संशोधन) विधेयक, (जीएनसीटीडी) 2021 बिल पारित होने से उप राज्यपाल को और अधिक शक्तियां प्राप्त हो गई हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'राज्यसभा ने जीएनसीटीडी विधेयक पारित किया। भारतीय लोकतंत्र के लिए दुखद दिन। लोगों को सत्ता दोबारा सौंपने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। जो भी अड़चनें आएंगी हम अच्छा काम करते रहेंगे। काम न रुकेगा, न धीमा होगा। विधेयक के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जा सकती है।
या तो विधायकों को खरीदकर सरकार गिरा दो, अपनी बना लो या तो सरकार का ही नाम बदल दो और सारे अधिकार उपराज्यपाल के हाथों में दे दो जिसे जनता ने नहीं केंद्र सरकार ने भेजा हो...#BJPFearsKejriwal #unconstitutionalammedment
— Pradeep Turukmane (@PradeepTMane) March 18, 2021
Post A Comment:
0 comments: