चंडीगढ़ - राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार अविश्वास की बुनियाट पर टिकी हुई है। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से ही पता चल पाएगा कि कौन किसान और मजदूर के साथ है और कौनसा विधायक सरकार के साथ है। दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार ने किसान और मजदूरों का तिरस्कार किया है। सरकार के एक मंत्री ने तो किसानों की शहादत का मजाक भी उड़ाया है। दीपेंद्र ने 100 दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन कोअनुशासित, मर्यादित और संयम वाला बताया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में हालात यह है कि सीएम व डिप्टी सीएम तक अपने विस क्षेत्र में कोई कार्यक्रम करने से कतराते है।
हुड्डा जी द्वारा लाए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से साफ़ हो जाएगा कि कौन सा विधायक जनता के साथ है और कौन सरकार के।निर्दलीय विधायक किसान आंदोलन में 300 जानों की कुर्बानी के लिए जिम्मेदार सरकार के पाप में भागीदार न बनें, अंतर्रात्मा की आवाज पर सरकार नही किसान का साथ दें।झज्जर में। pic.twitter.com/ARmcTzZCMj— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 6, 2021
Post A Comment:
0 comments: