फरीदाबाद: शहर में चोरों ने एक नंबर से हौंडा सिटी कार, एचआर 51 एक्स 2010 चुरा लिया तो डबुआ कालोनी मकान नंबर C 19 से रवि के घर से उनका पालतू कुत्ता भी चोरी हुआ है। एक स्कूटी सवार चोर उनका कुत्ता चोरी करके ले गया।
चोर इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। कुत्ते की तस्वीर भी संलग्न है। सभी पाठकों ने निवेदन है कि इस पोस्ट और तस्वीर को शेयर करें ताकि चोर पकड़ा जाए और बेजुबान अपने मालिक के पास पहुँच जाए। रवि की मदद करें, इस नंबर पर संपर्क करें, 9910359885, 9810788060
Post A Comment:
0 comments: