चंडीगढ़। हरियाणा में हाल में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है। गुरुवार को प्रदेश में तीन माह में सबसे अधिक 442 कोरोना के मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई। अब स्कूलों और कॉलेजों में नए मामले ज्यादा आ रहे हैं। कुरुक्षेत्र से एक बड़ी खबर ये आ रही है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी एक नर्स कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारना में कार्यरत 38 वर्षीय स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित मिली है। खास बात यह है कि नर्स ने 24 फरवरी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी। एक दिन पहले लक्षण मिलने पर उसने कोरोना जांच करवाया तो वह कोरोना संक्रमित मिली। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल स्टाफ नर्स को घर पर ही आइसोलेट कर दिया है। डाक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क व् सेनीटाइजर का प्रयोग जरूरी है।
Post A Comment:
0 comments: