चंडीगढ़- मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल तमाम विधायकों संग फ़िल्म मेरा फौजी कॉलिंग देखी। चंडीगढ़ के एलांते मॉल स्थित सिनेमा हॉल में ये फिल्म देखी गई। बताया जा रहा है कि मेरा फौजी कॉलिंग के निर्माताओं की तरफ से हरियाणा के सीएम और सभी विधायकों के लिए फ़िल्म का प्रीमियर शो रखा गया था। हाल ही में फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट ने चंडीगढ़ में सीएम से मुलाक़ात की थी।
सीएम ने एक ट्वीट कर फिल्म देखने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि आज चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल के सदस्यों व विधायकों के साथ देशभक्ति के भाव में सिमटी ‘माई फौजी कॉलिंग फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग’ पर पहुंचकर फिल्म से जुड़े कलाकारों का उत्साह बढ़ाया व फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
आज चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल के सदस्यों व विधायकों के साथ देशभक्ति के भाव में सिमटी ‘माई फौजी कॉलिंग फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग’ पर पहुंचकर फिल्म से जुड़े कलाकारों का उत्साह बढ़ाया व फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/wMdYrtbN11
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 11, 2021
सीएम के फिल्म देखने के बाद विपक्ष उन्हें घेर भी रहा है। राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिखा है
BJP-JJP वालों आप सिनेमा तो रोज देख सकते हो, लेकिन क्या आपमें करनाल के 6 वर्षीय इस बच्चे की आँखों मे आँख डालकर बात करने की हिम्मत है?इस बिन माँ के मासूम ने, किसान आंदोलन में अब अपने पिता को भी खो दिया।बस दादी हवाले।ठरी,करनाल में स्वर्गीय हरिंदर के घर श्रद्धांजलि व यथासंभव मदद की। pic.twitter.com/ghKmxWhQZ2— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 12, 2021
Post A Comment:
0 comments: