नई दिल्ली - आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कल बिहारी आदमी कहा था और माना जा रहा था कि फिर उन्हें घेरा जा सकता है। बिहार के लोग उनकी ये भाषा शायद ही पसंद करें। अब सच में उन्हें जमकर घेरा जा रहा है। लोग उन पर अपशब्द की बौछार करने लगे हैं। आप कमेंट्स पढ़ सकते हैं फिलहाल गंदी गालियों वाले कमेंट्स यहाँ हम पोस्ट नहीं कर रहे हैं।
सांसद भगवंत मान ने कल पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह को घेरने के चक्कर में प्रशांत किशोर को बिहारी आदमी कहा था। आपको बता दें कि अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को फिर सलाहकार नियक्त किया है। अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं। देखें लोग कैसे घेर रहे हैं सांसद भगवंत मान को। आम आदमी पार्टी को
अबे चूतिये चमन बिहारी मतलब समझ में आता है तुझे...राजनीती में चाणक्य हैँ हम..हमारे यहाँ हर दूसरा आदमी नेता है..और हर 20बा व्यक्ति आईएएस...हर 10बा व्यक्ति इंजीनियर..— धर्म योद्धा (@IamDharmyodha) March 1, 2021
घटिया आदमी, घटिया भाषा । मैं प्रशांत किशोर का कोई समर्थक नही हूं लेकिन इस आम आदमी पार्टी की इस घटिया भाषा का विरोध करता हूँ । इस देश के 25% IAS और IPS बिहार से आते है और तेरे जैसे 36 को चलाते है ।
— Deepak Adhana 🇮🇳 (@deepakadhana) March 1, 2021
बिहार के आदमी???...मतलब??.... बिहार के आदमी उच्च दर्जे के नहीं होते क्या??????? बिहारियों से इतना ओछापन क्यों??? कितने superiority complex से भरे हो तुम लोग??और 'आप' के नौटंकी के 'फ्री' के बहकावे में भी अब दिल्ली के लोग नहीं आएंगे, देखते रहिए....'दिल्ली' आज तक।— #DevenderShekhar (@DevenderShekhar) March 1, 2021
भगवंतमान की बातों से बिहारियों को तकलीफ़ हुआ है,ये ग़लत सोच रखते हैं इनके आका केजरीवाल कोरोना के समय पिछले साल बिहारिओं और उत्तर भारतीयों को झूठ बोलकर दिल्ली से भगाया था अब इनके गुर्गे इस तरह की भाषा का अनुचित प्रयोग कर रहे हैं, ऐसे इनको सोचना चाहिए कि देश के35%IAS IPS बिहारी है
— Sanjeev Jha (@jhajisanjeev) March 1, 2021
Post A Comment:
0 comments: