फरीदाबाद। केंद्र में विराजमान भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिन-प्रतिदिन की जा रही बेतहाशा मूल्यावृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के कार्यकर्ताओं ने आज ढोल बजाकर अर्धनग्र होकर पैदल मार्च निकालते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत ने किया। यह पैदल मार्च बल्लभगढ़ के आदर्श नगर से आरंभ हुआ और मुख्य मार्गाे से होता हुआ मोहना रोड तक निकाला गया। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी है तो महंगाई है, जीडीपी तेजी से बढ़ रही है यानी गैस, डीजल पेट्रोल, मोदी शाह की ये कैसी लूट अमीरों को छूट गरीबों से लूट’ भाजपा सरकार मुर्दाबाद जैसे गगनचुंबी नारे लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया और केंद्र सरकार से तुरंत महंगाई पर रोक लगाने की मांग की। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है, रसोई गैस के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे है, उसने मध्यम व गरीब तबके लिए परेशानियां खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि फरवरी में तीन बार रसोई गैस सिलेंडर के रेट बढ़े थे और आज एक मार्च को फिर रसोई गैस की कीमतों में 25 रूपए बढ़ाकर इस सरकार ने जता दिया कि वह पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली है, उसे गरीबों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जो सिलेंडर जनवरी 2021 में 700 रूपए का आता था, एक महीने के दौरान उस पर 125 रूपए बढ़ गए और अब सिलेंडर की कीमत 820 रूपए हो गई है, जबकि कांग्रेस सरकार में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत मात्र 400 रूपए प्रति सिलेंडर थी।
उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वायदा करके सत्ता में आने वाली मोदी सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है, दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है, जबकि सरकार चैन की नींद हो रही है। श्री राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश में आई मंदी से जनता अभी पूरी तरह से उभर भी नहीं पाई थी कि मोदी सरकार आए दिन जनता पर महंगाई का चाबुक चलाकर उन्हें प्रताडि़त करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता का अब भाजपा सरकार की नीति और नीयत से पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है और वह फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और 2024 में होने वाले चुनावों में मोदी सरकार को जनता वोट की चोट से जवाब देकर इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का कार्य करेगी। इस मौके पर रविन्द्र भड़ाना, मुकेश सक्सेना, दिनेश चौधरी, अंकित राघव, आरिफ खान, देवा ठाकुर, शिवम सैनी, बॉबी, आकाश तोमर, संजय टेलर, संदीप शेरगिल सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: