चंडीगढ़ - हरियाणा के गृह एवं स्वाथ्य मंत्री अनिल विज ट्विटर मंत्री भी कहे जाते हैं। वो ट्विटर पर राष्ट्रीय मामलों को ट्वीट करते रहते हैं। अब उन्होंने एक ट्वीट कर ममता बनर्जी को घेरा है। उन्होंने लिखा है कि ममता बनर्जी राकेश टिकैत बनना चाहती हैं। वे चाहती है कि थोड़े आंसू बहाकर लोगों की सहानूभूति बटोर ली जाए। लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का काम तमाम हो चुका है। उनको कोई ऐसी चोट नहीं लगी है कि वह इतना प्रचार कर रही हैं।
अनिल विज को मजेदार जबाब भी मिल रहे हैं लोगों का कहना है कि एक दिन पहले विधानसभा में आपके मनोहर लाल ने भी आंसू बहाया था शायद वो भी सहानुभूति बटोरने के लिए।
बेटा तेरा बारी भी आएगा
— Nand Kumar Yadav (@NandKum32708685) March 11, 2021
Post A Comment:
0 comments: