Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शिक्षा बचाओ अभियान का असर, एसीएस शिक्षा ने कंडम हो चुकी स्कूल बिल्डिंग की जानकारी मांगी

education
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए ऑल इंडिया पेरेंटस एसोसिएशन आईपा व अभिभावक एकता मंच हरियाणा द्वारा चलाए जा रहे सरकारी शिक्षा बचाओ अभियान का असर दिखाई दे रहा है अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा ने फरीदाबाद व पलवल के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर उनके जिलों में कंडम हो चुकी स्कूल बिल्डिंग व कमरों की जानकारी मांगी है। इसी संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी बल्लमगढ़ ने अपने खंड के 17 स्कूल सीकरी,जवा,सेक्टर 9, करौली, अटेली, मोहना, मोटियाका, नेहरावली, नरियाला, सिकरोना, शाहपुर खुर्द, गढ़केरा, प्याला, हरफला, कबूलपुर बांगर, सागरपुर, अरुआ स्कूल की कंडम हो चुकी बिल्डिंग व कमरों की जानकारी भेज दी है जबकि खंड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद से अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

 हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि बल्लमगढ़ खंड द्वारा भेजी गई सूची के अलावा अभी काफी स्कूलों की बिल्डिंग कंडम व जर्जर हो चुकी है मंच की ओर से उनका पता लगाया जा रहा है। मंच ने बल्लभगढ़ के विधायक,कैबिनेट मंत्री व मंच के संस्थापक मूलचंद शर्मा से कहा है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग की स्थिति व संसाधनों की कमी के बारे में जानकारी प्राप्त करके उन स्कूलों की दशा सुधारने का प्रयास करें.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: