Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बढ़ते डीजल - पैट्रोल के दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी करेगी हल्ला बोल प्रदर्शन- धरमवीर भड़ाना

bhadna
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

  

फरीदाबाद, 21 फरवरी : देशभर में बढ़ती मंहगाई और आसमान छूते पैट्रोल व डीजल के दामों के खिलाफ  आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष धरमवीर भड़ाना के नेतृत्व में जल्द ही बी के चौक पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर सभी विधानसभाओं में मीटिंगों का आयोजन किया जा रहा है। भड़ाना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की गरीब जनता का खून चूसने में लगी है। लॉकडाउन की मार से अभी लोग उबरे नहीं है और अब  महंगाई की मार ने जनता की कमर तोड दी है। आज देश व प्रदेश का हर वर्ग सरकार से दुखी है। जिला अध्यक्ष धरमवीर भड़ाना के नेतृत्व में एन आई टी विधानसभा 86 के अध्यक्ष संतोष यादव ने अरविंद कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सौंपते हुए धरमवीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी को हर क्षेत्र में मजबूत किया जा रहा है। अरविन्द कुमार को एन आई टी सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है और मैं उम्मीद करता हूं इसे वह बखूबी निभाएंगे। 

 भड़ाना ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया एक महत्त्वूर्ण पहलू है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में मजबूती के साथ ग्राम पंचायत एवं निकाय चुनावों में हिस्सा लेगी। इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी का युवा विंग, सोशल मीडिया ग्रुप एवं महिला मोर्चा इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है और हमें उममीद है निकाय चुनावों में आप पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने नई पारी की शुरुआत के लिए अरविंद कुमार को बधाई दी। इस मौके पर संगठन मंत्री विनोद भाटी, संगठन सचिव भीम यादव, वरिष्ठ नेता रघवर दयाल, जिला उपाध्यक्ष इंद्रा देवी, एन आई टी विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, उपाध्यक्ष राणा यादव, चंदन कुशवाहा, धरमवीर सैनी, संगठन मंत्री हरिदत्त शर्मा, सचिव मनोज कुसवाहा, संयुक्त सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष वीर सेन शर्मा, फूल महेश, मनोहर विरमानी, ओम प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: