नई दिल्ली- हरियाणा के नरवाना से दो बार प्रत्यासी रह चुकीं कांग्रेस की विद्या रानी का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो भाजपा ने लपक लिया है। विद्या रानी दनौदा ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए किसान आंदोलन का फायदा उठाने के लिए किसानो को सब्जी और शराब भी दान देने की बात कर रही हैं। उनका कहना है कांग्रेस ख़त्म हो चुकी थी आंदोलन ने कांग्रेस को जिन्दा किया।
उनका कहना है कि किसानों को घी दान करो, सब्जियां दान करो, शराब दान करो, हमें आंदोलन को संजीवनी देनी है। वो सारे गांव को कंट्रोल करने के लिए पदयात्रा की बात कर रही हैं। भाजपा नेता जवाहर यादव ने कैसे इस वीडियो प-र पर कांग्रेस को घेरा देखें
कांग्रेस ख़त्म हो चुकी है किसान आंदोलन अवसर है फिर से कांग्रेस को ज़िंदा करने का इसके लिए आंदोलनकारियों को शराब भी भेजो ये कह रही है @kumari_selja @BhupinderSHooda की कार्यकर्ता, ये देवी जी नरवाना विधानसभा चुनाव हारी थी इस बार । pic.twitter.com/aHQirr3vJx
— Jawahar Yadav (@jawaharyadavbjp) February 15, 2021
Post A Comment:
0 comments: